कटिहार, जुलाई 4 -- कटिहार, निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों को पिछले 10 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वेतन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। डीएस कॉलेज में कार्यरत डॉ पंकज कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ विवेकानंद, डॉक्टर शिव प्रकाश ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय को छोड़कर बिहार में अन्य विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को वेतन का भुगतान हो चुका है। सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को राशि भी मुहैया करा दी गई है। बावजूद इसके वेतन का भुगतान नहीं होना दुखद है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकांश शिक्षक बाहर से आए हुए हैं। मकान भाड़ा तक देने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने शिक्षकों की आर्थिक और मानसिक स्थिति को देखते हुए शीघ्र वेतन भुगतान कराने...