रुद्रपुर, जून 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा वन दरोगा की लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए। वन दरोगा की लिखित परीक्षा के लिए कुल 4870 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 3271 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 1599 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा वन दरोगा की लिखित परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए सेंट पीटर्स सीनियर सिकेट्री स्कूल किच्छा, आदर्श राजकीय बालिका विद्यालय पंतनगर, अमर इंटर कॉलेज रुद्रपुर, अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका विद्यालय किच्छा, भंजूराम अमर इंटर कॉलेज रुद्रपुर, गोविन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजल...