नैनीताल, मई 14 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को कमिश्नरी कार्यालय में ऊधम सिंह नगर जिले के भूमि विवाद, धोखाधड़ी, अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न मामलों पर बैठक की। इस दौरान आयुक्त ने डीएम को निर्देश दिए कि भूमि धोखाधड़ी वाले प्रकरणों में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। बैठक में कुमाऊं आयुक्त ने ऊधमसिंह नगर जिले में चल रहे भूमि के विवादों पर चर्चा की। उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि ऐसे प्रकरणों में भू राजस्व नक्शा निकलवाकर उनका अवलोकन करें और जमीन के विवाद को वैधानिक रूप से साक्ष्य के आधार पर सुलझाया जाए। किसी भी विवादित जमीन के प्रकरण में उससे संबंधित दस्तावेजों को जुटाकर उसकी ठीक से जांच कर लें और लैंडफ्रॉड करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को तत्काल हटाते हुए अतिक्रमणकारियों ...