रुद्रपुर, दिसम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन फाइनल मैच में ऊधमसिंह नगर ने हरिद्वार को 3-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। रविवार को पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हरिद्वार और देहरादून के बीच खेला गया। इसमें हरिद्वार ने 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए अल्मोड़ा और देहरादून के बीच मैच खेला गया। इसमें देहरादून ने 2-1 से जीत हासिल की। फाइनल मैच ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऊधमसिंह नगर ने...