रामनगर, फरवरी 21 -- रामनगर। 18 फरवरी से 19 फरवरी तक ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट्स खेल प्रतियोगिता में रामनगर यूएसआर इंदु समिति के बच्चों ने कई मेडल जीते। खेल शिक्षक राजेंद्र आर्य व कमला तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 12 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें यूएसआर इंदु समिति के दिव्यांग बच्चों ने भी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 स्वर्ण पदक, सात रजत पदक और चार कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में 18 बच्चों ने लंबी कूद, दौड़ आदि में शामिल होकर मेडल जीते। रामनगर पहुंचने पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...