रांची, अगस्त 16 -- खूंटी, संवाददाता। आंध्रप्रदेश के काडीनाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप की विजेता झारखंड की टीम की सदस्य एवं यूएम किड्स गार्डन स्कूल की पूर्ववर्ती छात्राएं सलोमी नाग और सिसिलिया सांडी पूर्ति को शनिवार को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने दोनों खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है, लेकिन कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए। निरंतर संघर्ष और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे लगातार रस्सी से पानी भरने पर पत्थर घिस जाता है, उसी तरह मेहनत से कोई भी मंजिल प...