मुंगेर, फरवरी 19 -- मुंगेर, एसं। एमयू मंगलवार से बीएड प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए यूएमआईएस पोर्टल पर डाटा इंट्री की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दिया। इसको लेकर विश्वविद्यालय पहले ही सूचना प्रकाशित कर चुका है। एमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि 18 और 19 फरवरी के बीच इस शैक्षणिक सत्र में नामांकित विद्यार्थी 300 रुपये आनलाइन शुल्क जमा करते हुए अपने यूजर आईडी पासवर्ड की मदद से डाटा अपलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना यूजर आईडी और पासवर्ड अपने संबंधित कालेज से प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...