जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- शहर की वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता का चयन यूएन विमेन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेतृत्व कार्यशाला शी लीड्स 3 के लिए किया गया है। राष्ट्रीय स्तर की यह कार्यशाला 4 और 5 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। उसमें देशभर की चुनिंदा महिलाओं को नेतृत्व प्रशिक्षण दिया जाएगा। अन्नी अमृता न केवल एक सक्रिय पत्रकार हैं, बल्कि उन्होंने वर्ष 2024 में झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। सामाजिक सरोकारों, महिलाओं के अधिकारों और सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रिय भागीदारी को देखते हुए उनका चयन इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...