नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में दो अहम जिम्मेदारी मिलने को भारतीय विदेश नीति के पतन की दुखद दास्तां करार दिया है। पार्टी ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार को कूटनीतिक प्रयास करने चाहिए कि वैश्विक स्तर पर भारत और पाकिस्तान को एक ही पलड़े में नहीं तौला जाए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स पर पोस्ट कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद पर भारत के रुख को समझने और उसका समर्थन करने की अपील की है। खरगे ने कहा कि भारत आतंकवाद से पीड़ित है। ऐसे में दोनों को एक पलड़े में नहीं रखा जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान को आईएमएफ, एडीबी और विश्व बैंक से ऋण और पैकेज को मंजूरी देने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान के सै...