नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- संयुक्त राष्ट्र महासभा में खाली कुर्सियों के सामने भाषण देने को लेकर ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह खामेनेई ने भी तंज कसा है। नेतन्याहू की स्पीच के वक्त कई देशों के प्रतिनिधियों ने वॉकआुट कर दिया था। ऐसे में उनके सामने खाली कुर्सियां ही दिखाई दे रही थीं। वॉकआउट करने वालों में अरब देशों के साथ अफ्रीका के भी कई देश शामिल थे। खामेनेई ने कहा कि यहूदी देश आज दुनिया में सबसे ज्यादा घिनौना और अलग-थलग पड़ा देश है। उन्होंने नेतन्याहू की तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनके आगे खाली कुर्सियां दिखाई दे रही हैं। बता दें कि नेतन्याहू ने गाजा में जगह-जगह लाउडस्पीकर लगवाए थे ताकि वहां के लोग भी उनका भाषण सुन सकें। यूएन में नेतन्याहू ने कहा कि वह कभी नाक की नीचे इस तरह से आतंकवाद के बीज नहीं बोने देंगे। नेतन्याहू ने कहा कि केवल इसलिए क...