नई दिल्ली, जुलाई 2 -- कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज होने से रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। साथ ही इसे भारत के लिए एक बड़ा कूटनीतिक झटका बताया। पाकिस्तान ने मंगलवार को बताया था कि उसे जुलाई के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता मिली है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को अब वैश्विक सुरक्षा का ठेकेदार बना दिया गया है, जबकि भारत आज भी उसके प्रायोजित आतंकी हमलों का सामना कर रहा है। सुरजेवाला ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही सप्ताह बाद हुआ है। उन्होंने दावा किया कि सरकार और विदेश मंत्री एस जय...