मुंगेर, जून 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम सभागार में शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद तथा नगर निगम मंुगेर के संयुक्त तत्वावधान में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जीरो वेस्ट ईवेंट और सभी प्रकार के कचरे का सुरक्षित निस्तारण के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित हुई। महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यशाला में कागज और प्लास्टिक कचरा का पुनर्उपयोग करते हुए प्लास्टिक वेस्ट से डीजल, प्लास्टिक शीट बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। धार्मिक स्थल से एकत्रित होने वाले पूजन सामग्री तथा फूलों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अगरबत्ती एवं धूप आदि बनाने के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रस्ताव को भी आमंत्रित किया गया। कार्यशाला को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (...