अमरोहा, नवम्बर 1 -- साइबर ठगों ने पहले नगर निवासी वेल्डिंग मिस्त्री के मेरठ निवासी रिश्तेदार की आईडी हैक की और इसके बाद यूएई के दूतावास में फंसे होने की बात कह कर 219000 की रकम ठग ली। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर के मोहल्ला कायस्थान सैफियान मस्जिद निवासी उवैस पुत्र अनीस अहमद का कहना है कि मेरठ के ललियाना निवासी उसके रिश्तेदार दुबई में हैं। बीती ईद पर रिश्तेदार की आईडी से मैसेज आया। जिसमें उन्होंने खुद को यूएई के दूतावास में फंसा हुआ बताया और कहा कि उन्हें भारतीय करेंसी की आवश्यकता है। उवैस को बताया कि उन्होंने 20,000 दिरहम (लगभग 4.5 लाख रुपये) तुम्हारे बैंक खाते में भेज दिए हैं। रुपये जमा करने संबंधी एक मैसेज भी भेज दिया। उवैस झांसे में आ गया और उसने कई बार में कुल 2 लाख 19 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसने ती...