नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) का उद्घाटन करेंगे। इसके मद्देनजर यह रास्ता वाहनों के लिए बंद रहेगा। इस कारण भगवान महावीर रोड, बवाना रोड, कंझावला रोड, कंझावला लिंक रोड और बादशाह दहिया मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इन रास्तों से बचकर चलें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। आसपास रहने वाले लोग केएन काटजू मार्ग, रोहिणी जेल मार्ग आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रिंग रोड से रोहिणी की तरफ जाने वाले रास्तों पर सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वाणिज्यिक वाहनों को मधुबन चौक, बाहरी रिंग रोड-केएनकाटजू मार्ग क्रॉसिंग, बाहरी रिंग रोड-जेल रोड क्रॉसिंग, दीपाली ...