नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड) और राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के इंटरसेक्शन (शिवमूर्ति चौक) पर निर्माणाधीन अंडरपास एवं फ्लाईओवर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कामकाज का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद प्रवेश वर्मा ने बताया कि यहां काम तेजी चेल रहा है। इस काम के पूरा होने से मुंडका, बवाना, महिपालपुर जैसे इलाकों को जाम से राहत मिलेगी। वहीं, सिरसा ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदूषण को नियंत्रित करना है, जो भारी ट्रैफिक के कारण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी योजना सिर्फ ट्रैफिक ही नहीं, बल्कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधारने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। बताते चलें कि यह परियोजना नजफगढ़, द्वारका, रोहिणी और एचएच-8 जैसे महत्त...