नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली देहात में यूईआर-2 टोल टैक्स के विरोध को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में रविवार को 360 गांव की पंचायत बिंदापुर में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने की। सोलंकी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ टोल टैक्स के खिलाफ नहीं, बल्कि आम लोगों के हक की लड़ाई है। बैठक में निर्णय लिया कि इस टोल टैक्स के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। पंचायत में सर्वसम्मति से तय हुआ कि 13 सितंबर को सुबह 10 बजे बक्करवाला-मुंडका टोल पर एक विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी। सोलंकी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी तकलीफें और परेशानियां सरकार तक मजबूती से पहुंचाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...