सहारनपुर, मई 14 -- सहारनपुर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने एडीएमई के खिलाफ प्रदर्शन किया और सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया। मंगलवार को आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्रांच सेकेटरी उपेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यूआरएमयू से जुड़े कर्मचारियों के खिलाफ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जब भी समस्याओं को लेकर एडीएमई से बात की जाती है तो उसका जवाब नहीं मिलता है। एसएसई के ऑफिस, स्टोर और अन्य जगहों पर करीब 12 कर्मचारी पिछले दस से 15 वर्षों से एक ही जगह पर कार्यरत हैं। शिकायत के बाद भी बदली नहीं की जा रही है। पहली बार एआरटी पर नामित कर्मचारियों को न भेजकर अन्य दूसरे कर्मचारियों को भेजा गया है। प्रदर्शनकारियों में रामप्रीत, बाबूराम, रविंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह, बृजेश कुमार, पुनीश कुमार, सागर, बजाज सिंह, ब्रहमपाल, व...