बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- यूआनलिन लू के धमाल से चीन को मिली प्रचंड जीत बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप मेंस हॉकी 2025 के तीसरे दिन रविवार को पहला मुकाबला चीन व कजाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया। पहला मुकाबला हार चुकी दोनों टीमों के बीच टॉप फोर में जगह बनाने की जंग थी। यूआनलिन लू के धमाल से चीन को कजाकिस्तान के खिलाफ प्रचंड जीत हासिल हुई। चीन ने कजाकिस्तान को 13-1 से रौंद दिया। ल्यू ने तीन गोल दागे। भारत के खिलाफ मैच गवांने वाली चीन की टीम ने शुरू में ही अपने इरादे जाहिर कर दिये थे। हालांकि, अनुमान के खिलाफ पहला गोल कजाकिस्तान के खाते में आया। कजाकिस्तान के आगिमताय दुइसेनगाजी ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन, टीम के लिए यह आखिरी खुशी थी। इसके बाद खेल पूरी तरह से बदल गया। पहले क्वार्टर में ही चीन...