नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने पॉपुलर एक्टिवा सीरीज के एक्टिवा 110, एक्टिवा 125 और एक्टिवा-i की 35 मिलियन यानी 3.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री का महत्वपूर्ण माइलस्टोन पार किया है। यह उपलब्धि एक्टिवा की देशभर के ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ और लोकप्रियता को दर्शाती है। यह माइलस्टोन 24 सालों की अवधि में हासिल किया गया है। बड़े महानगरों से लेकर छोटे कस्बों तक, एक्टिवा की मौजूदगी पूरे भारत में है। 2001 में लॉन्च होने के बाद से ही एक्टिवा ने देश में टू-व्हीलर ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा बदल दी है, जिससे लोगों को भरोसेमंद और आसान मोबिलिटी का अनुभव मिला है। HMSI की ग्रोथ में एक्टिवा ने हमेशा अहम भूमिका निभाई है और भारतीय दोपहिया बाजार में ब्रांड की मजबूत मौजूदगी को बढ़ाया है। एक्टिवा की यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि ...