मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- गांव युसुफपुर में सिक्किम में सड़क हादसे में बलिदान हुए सैनिक लोकेश सहरावत की तीसरी पुण्यतिथि पर नमन किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों जन प्रतिनिधियों ने आहूति दी। भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर निवासी किसान का इकलौता बेटा लोकेश सहरावत गत 23 दिसम्बर 2022 को सिक्किम में हुए सड़क हादसे में बलिदान हो गए थे। गुरुवार को गांव में बलिदानी की तीसरी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रामकुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय कोरी, श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री डा. महकार सिंह, कांग्रेस के सतीश सहरावत, विकास चौधरी, अंकित चौधरी, भीष्म सिंह समेत अनेक लोगों ने बलिदानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्...