अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा। स्थानीय लिटिल स्कोलर्स एकेडमी की कक्षा नौ की छात्रा युविका सिंह ने अंडर 17 आयु वर्ग व 54-57 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित एसडी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025-26 में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता 11 से 14 सितंबर तक आयोजित हुई। सीबीएसई के देशभर के सैकड़ों स्कूलों के प्रतिभागी शामिल रहे। युविका का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के लिए भी हो गया है I युविका पूर्व में भी देहरादून में आयोजित सीबीएसई नार्थ जोन 2025-26 की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं I एकेडमी प्रबंधक डा.गिरीश बंसल, प्रधानाचार्य डा.अनुराधा बंसल, उप प्रधानाचार्य डा.शुभ्रा सक्सेना ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...