नई दिल्ली, मई 30 -- प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पिछले साल ही पैरेंट्स बने हैं। दोनों की बेटी है जो शादी के 6 साल बाद हुई है। युविका आईवीएफ के जरिए मां बनी हैं। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी आईवीएफ जर्नी के बारे में बताया। युविका ने इस दौरान यह भी शेयर किया कि क्यों प्रिंस के साथ वह नेचुरली कंसीव नहीं कर पाईं और उन्हें आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा।क्यों नेचुरली नहीं हुआ बेबी प्लान युविका ने नयनदीप रक्षित के इंटरव्यू में कहा, 'हम दोनों का शेड्यूल काफी अलग था। मेरे ओव्यूलेशन विंडो के दौरान हम में से कोई एक ट्रैवल ही कर रहा होता था। हां तक की जब हमने नेचुरली ट्राय भी किया वो नहीं हुआ। मुझे कभी-कभी लगा कि कहीं यह नजर की वजह से तो नहीं।' युविका ने बताया कि उन्हें आईवीएफ को लेकर थोड़ी जानकारी थी जब उन्होंने पहले एग्स फ्रीजिंग के बारे में सोचा। उन...