बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- युवा हो रहे ट्रेंड, कृषि के विकास में निभाएंगे अहम भूमिका दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 25 युवा तो 5 महिलाएं शामिल कृषि उद्यमी के रूप में प्रखंड व पंचायत स्तर पर करेंगे काम फोटो कृषि प्रशिक्षण : जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते डीईओ राजीव कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार कौशल विकास मिशन के तहत जिला कृषि कार्यालय परिसर की आत्मा सभागार में चल रहे पहले बैच का दस दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हो गया। दूसरे बैच के कृषि विस्तार सेवा प्रदाता प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। तीन बैच में 90 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना है। उसके बाद ये सभी कृषि उद्यमी के रूप में कृषि को बढ़ावा के लिए अपने-अपने प्रखंड व पंचायत में काम करेंगे। दूसरे सत्र की शुरुआत करते हुए डीएओ राजीव कुमार ने अभ्यर्थिय...