रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 56वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। इसमें रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार शामिल हुए और छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कहा कि आज के युवा ही आने वाले कल के समाज का स्वरूप तय करेंगे। छात्राओं से आह्वान किया कि वे केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक सरोकारों में सक्रिय योगदान देकर देश के निर्माण में भागीदारी निभाएं। कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ. विनीता सिंह ने कहा कि एनएसएस सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन-मूल्यों को दिशा देने वाला एक आंदोलन है। कॉलेज की एनएसएस की तीनों इकाइयों की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कुमारी उर्वशी, डॉ. भारती सिंह और डॉ. हर्षिता सिंह ने छात्राओं की सेवा-भावना की सराहना की...