रामपुर, मई 6 -- राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा ने रविवार को 20वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर नवदिया स्थित मुख्यालय पर कार्यक्रम किया गया। इसके बाद यहां से एक विशाल रैली के रूप में कार्यकर्ता मीरगंज पहुंचे। वहां पर सिंधौली स्थित इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक विशाल समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नीका पंथ, जोधपुर के पीठाधीश्वर आचार्य रामनिवास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्थानीय गणमान्य नागरिकों तथा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। समारोह का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में चारों ओर रंग-बिरंगी सजावट और देशभक्ति के नारों से माहौल जोशपूर्ण ...