गुमला, दिसम्बर 18 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में गुरूवार को जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुमला जिले के विभिन्न कॉलेजों से आए युवाओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं,तार्किक विमर्श और नेतृत्व क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। युवा संसद का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ना और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। बतौर मुख्य अतिथि प्रो.डॉ.अमरेंद्र ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक,शिक्षित और जिम्मेदार युवाओं पर टिकी होती है। ऐसे मंच युवाओं को भावी जननायक के रूप में तैयार करने की भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ ललित मीणा ने युवाओं को कानून के प्रति सम्मान और नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ...