सीवान, सितम्बर 29 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से दिए गए ओलंपियाड के फॉर्म को डीएवी पब्लिक स्कूल पंजवार के बच्चों ने भरा। डीएवी पब्लिक स्कूल की हिन्दुस्तान अखबार के ओलंपियाड परीक्षा से जुड़ने से इस स्कूल में बच्चों के नामांकन भी खूब हुआ है। फॉर्म भरने के दौरान विद्यालय के कक्षा 1 से नवम वर्ग तक के विद्यार्थी इसमें भाग ले रजे हैं। इस स्कूल के निदेशक तेज प्रताप सिंह, प्रिंसिपल अनिल कुमार व टीचर ब्रजेश कुमार की मौजूदगी में शिक्षकों ने बच्चों को फॉर्म भरने में सहयोग किया। निदेशक ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार की ओर से आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड जैसी सृजनात्मक परीक्षा से बच्चों का मानसिक विकास होगा व छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इन्हें भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्श...