फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- फर्रुखाबाद।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उद्यम की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना मेेंउद्यम क्षेत्र की इकाई के लिए अधिकतम 25 लाख और सेवा क्षेत्र की इकाइयों के लिए अधिकतम 10 लाख की धनराशि बैंकों के माध्यम से ऋण के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी। कुल परियोजना लागत का 25 फीसदी उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 6.25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 2.50 लाख की सीमा तक अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा जो उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के बाद अनुदान के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। उपायुक्त उद्योग जौहरी ने बताया कि इसके लिए आवेदन केवल आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष हो। यदि किसी प्रकार की समस्या है तो कार्यालय मे संपर्क स्थापित किया जा...