सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। युवा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार 2025-26 सत्र के लिए अंडर-15 बालक/बालिका वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल 18 अगस्त से 19 अगस्त तक होगा। ट्रायल शाम चार बजे से आरंभ होकर निर्धारित तिथियों पर चलेगा। चयनित खिलाड़ियों को 25 अगस्त से 28 अगस्त तक होने वाली बालिका प्रतियोगिता एवं एक सितंबर से चार सितंबर तक होने वाली बालक प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार चयन प्रक्रिया के लिए 18 अगस्त की सुबह 10 बजे तक सभी खिलाड़ियों को डॉ.भीमराव आंबेडकर राज्य विद्यालय, कोटा सिंह बाग, लखनऊ में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य पात्रता निर्धारित किया गया है। इनमें जन्म एक जनवरी 2010 या उसके...