पूर्णिया, नवम्बर 12 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न बूथ पर प्रातः 6:00 बजे से ही वोट देने के लिए लंबी कतारें लगी रही। कई बूथ पर 90 वर्ष के पुरुष और महिलाओं द्वारा भी मतदान किया गया। सीमा गांव के वार्ड नंबर 14 के 90 वर्षीय वृद्ध महिला रुक्मिणी देवी ने मतदान किया। वहीं मेंही नगर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध कमली देवी एवं वार्ड नंबर 10 के निवासी दोनों पैर से लाचार शशि भूषण यादव ने भी दूसरे का सहारा लेकर मतदान में भाग लिया। मुस्लिम पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने भी मतदान में जमकर भाग लिया। जलालगढ़ प्रखंड के पूर्वी और पश्चिम ग्रामीण इलाकों में भी मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा। बुजुर्गों का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक ऐसा मतदान का प्रतिशत नहीं देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...