बरेली, जनवरी 12 -- युवा सिंधी समाज ट्रस्ट की वार्षिक बैठक लोक खुशहाली ऑडिटोरियम स्टेडियम रोड पर विजय मूलचंदानी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। उसके बाद भगवान झूलेलाल की आरती और राष्ट्रगान हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से विजय मूलचंदानी को पुन: अध्यक्ष, श्याम मिठवानी को सचिव, मुकेश खटवानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप केशवानी को सहसचिव, लालतेश लालवानी को कोषाध्यक्ष, गोविन्द टिकयानी को उपाध्यक्ष और मनोज खटवानी को मीडिया प्रभारी चुना गया। श्याम लालवानी को संगठन मंत्री बनाया गया है। मुख्य अतिथि मुरलीधर पागरनी और राधा कृष्ण मूलचंदानी के निर्देशन में सभा हुई। इस मौके पर जुगल सुखानी, प्रकाश आयलानी, लेखराज मोटवानी, देवीदास कवलानी को सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर भारत मूलचंद चंदानी न...