कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- कुशीनगर, हिटी। जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ प्रशासन ने बाल श्रम मुक्त उत्तर प्रदेश 2027 अभियान के तहत सूर्य प्रताप मिश्र ने विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। इनका उद्देश्य जिले को पूरी तरह बाल श्रम से मुक्त करना तथा बच्चों को शिक्षा व सुरक्षा उपलब्ध कराना और इस मुहिम से शासन-प्रशासन के साथ आमजन को भी जोड़ना है। राज्य युवा पुरस्कार विजेता व जिला टास्क फोर्स बाल श्रम उन्मूलन के सदस्य सूर्य प्रताप मिश्र ने डीएम से मुलाकात कर पत्रक सौंपते हुये कहा कि बाल श्रम समाप्त करना सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज का दायित्व भी है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस मिशन में हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बाल श्रम से मुक्त हर बच्चा सुरक्षित भारत की नींव है, इसके लिए हर वर्ग को आगे आना होगा। उन्हो...