हजारीबाग, दिसम्बर 30 -- सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र बरही प्रतिनिधि। युवा साथी झारखंड संस्था ने वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज मनाया। वार्षिक मिलन समारोह में सदस्यों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। युवा साथी झारखंड के सदस्य प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जवाहर घाट में वार्षिक मिलन समारोह और वनभोज मनाया। समारोह में वर्ष 2025 में संस्था के सामाजिक एवं संगठनात्मक क्रियाकलापों की समीक्षा की गई और आने वाले नववर्ष 2026 की योजनाओं पर चर्चा की गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के सदस्य संजय मेहता ने संस्था के समाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि युवा साथी झारखंड हमेशा समाज के हित, सम्मान और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करता रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि सामाजिक कार्यों के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कला एवं संस्कृति, रोजगार जैसे क्षेत्...