गढ़वा, दिसम्बर 25 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिरचइया गांव में युवा सहयोग समिति की ओर से कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय और जरूरतमंद महिला-पुरुषों को चिन्हित कर घर-घर जाकर कंबल वितरण किया गया। उस दौरान केवल गांव तक ही सीमित न रहते हुए समिति के युवाओं ने जंगल क्षेत्र में भी रहने वाल जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाई। विशेष रूप से जंगल में तुलसी काट रहे बुजुर्गों को बीच रास्ते कंबल देकर युवाओं ने संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। कई ऐसे बुजुर्ग और महिलाएं थीं जो ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे हैं। कंबल पाकर उनके चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। युवा सहयोग समिति संस्थाओं के सदस्यों ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की समस्याएं बढ़ जात...