शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन-2025 एवं कोऑपरेटिव एक्सपो-2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर सहित कई अधिकारियों और कोआपरेटर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीमांत किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए भूमि विकास बैंक से मिलने वाले विविधीकरण ऋण की ब्याज दर 11 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के समापन पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने डीपीएस राठौर को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सहकारिता के क्षेत्र में उनकी भूमिका की सराहना की। डीपीएस राठौर ने कहा कि यह सम्मान बैंक अधिकारियों, सहकारिता विभाग और सहकारी सदस्यों की पारदर्शी कार्यप्रणाली का परिणाम है। उन...