पटना, दिसम्बर 7 -- युवा सशक्तीकरण के लिए युवाओं में जोश, उर्जा, संकल्प और सपनों का होना जरूरी है। युवाओं को जागृत कर ही देश का विकास संभव है। ये बातें अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित यूथ इम्पावरमेंट 2025 के दौरान डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहीं। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बापू सभागार में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि आज का समय केवल पढ़ाई या नौकरी करने का नहीं, बल्कि अपने जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनाने का है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे केवल कॅरियर बनाने तक सीमित न रहें, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास, मानव मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दें। कहा कि भारत की आत्मा करोड़ों युवा हृदयों में बसती है। यदि युवा अपने विचारों को शुद्ध करें, भावनाओं को उदात्त...