मुंगेर, मई 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा डाक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डाक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी) का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी पहल युवाओं को व्यवहारिक एवं अनुभवात्मक ज्ञान देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। देशभर के 1.39 लाख शाखा डाकघरों में 2.78 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को पोस्ट ऑफिस के कार्य, योजनाओं का संचालन, टीम निर्माण, संचार कौशल, समस्या समाधान और संगठनात्मक क्षमताओं का व्यावहारिक अनुभव कराया जाएगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि, इस कोर्स के लिए 10वीं पास, 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा अपने निकटतम शाखा डाकघर से आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक डाक शाखा के लिए 2 सीटें निर्धारित ...