प्रयागराज, अगस्त 31 -- एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रोबाल नियोगी ने कहा कि प्रयागराज में ऐसा कार्यक्रम आयोजित होना न केवल स्थानीय चिकित्सकों बल्कि देशभर के युवा सर्जनों के लिए लाभकारी होगा। एंडोस्कोप के हार्डवेयर के बारे में लाइव प्रस्तुति की गई। सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने एंडोस्कोपी से इलाज की तकनीक की जानकारी दी। डॉ. शबी अहमद, डॉ. सचिन जैन, डॉ. राजीव गौतम, प्रमिला राय, डॉ. संजय सिंह, डॉ. मयंक सिंह, डॉ. राजकुमार, डॉ. विशाल केवलानी, डॉ. तरुण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...