बांका, नवम्बर 8 -- बांका, हिन्दुस्तान टीम। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महा गठबंधन की सरकार बनते ही जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है। उस परिवार में एक सरकारी नौकरी तेजस्वी यादव देगा। तेजस्वी सभी को साथ लेकर चलेगा। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई का वादा पूरा करेगा। 20 साल के बदले 20 महीने का मौका दीजिए, तेजस्वी सभी वादा पूरा कर दिखाएगा। तेजस्वी यादव शुक्रवार बांका जिले के धोरैया, बाराहाट, कटोरिया एवं फुल्लीडुमर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खासकर युवाओं से कहा कि सरकार बनते ही नौकरी नौकरी के लिए तैयार रहें और मकर संक्रांति पर हर महिला को 30-30 हजार रुपये दिया जाएगा। इसके लिए आप सबों का समर्थन और आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाना तय है। इससे घबड़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके...