बेगुसराय, नवम्बर 3 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीब दास के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बछवाड़ा विधानसभा की धरती एक युवा को विधानसभा चुनाव में चुनकर भेजेगी और युवा भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के गद्दी पर बैठाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देने का काम कर रही है और युवा बेरोजगार हैं। महागठबंधन की सरकार कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार बनायेगी और युवा सरकार युवा सोच के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ नीतीश कुमार ने सरकार बनाकर युवाओं का हकमारी की है। बिहार में अगर कोई नौकरी, रोजगार दे सकता है तो वह तेजस्वी याद...