बक्सर, मई 19 -- बैठक नगर भवन में भव्य युवा सतत विकास सम्मेलन का आयोजन करेंगे सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा बक्सर, निज संवाददाता। यूथ केयर ट्रस्ट के कार्यालय में ट्रस्टी बोर्ड की बैठक हुई। अध्यक्षता मतीउर्रहमान ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर में युवाओं को एक मंच पर लाने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के उद्देश्य से आगामी माह युवा सतत विकास केन्द्र द्वारा नगर भवन में भव्य युवा सतत विकास सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले भर के युवाओं को प्रेरणा, मार्गदर्शन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। सम्मेलन में समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका, विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादायक वक्ताओं का मार्गदर्शन, सामाजिक पहल, स्टार्टअप, शिक्षा और स्वास्थ्य से जु...