नई दिल्ली, मई 21 -- सावन पाण्डेय आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी पहचान है उनकी कर्मठता, सेवा का भाव और समाज व न्याय के प्रति गहरी निष्ठा। पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता, सफल बिल्डर और समर्पित समाजसेवी के रूप में वह अब मुजफ्फरपुर को नई दिशा देने के लिए भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं। मुजफ्फरपुर को अब एक ऐसा चेहरा मिल गया है जो न न्याय से समझौता करेगा, न विकास की रफ्तार थमने देगा। सावन पाण्डेय कहते हैं कि उनके नेतृत्व में मुजफ्फरपुर कानून, विकास और सम्मान की जमीन बनेगा। उनकी सोच साफ है, इरादे बुलंद हैं और रास्ता सीधा है जनता के साथ चलकर जनता के लिए काम करना। देश-विदेश में नाम कमाने के बाद जब कोई अपने शहर लौटता है और उसे वैसा ही पाता है जैसा वह बचपन में छोड़कर गया था, तो भीतर कुछ टूट सा जाता है और कुछ नया गढ़ने का संकल्प भी ज...