पटना, अगस्त 8 -- युवा समाजसेवी राहुल यादव शुक्रवार को जदयू में शामिल हो गए। जदयू के प्रदेश दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। वे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए। श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की युवा हितैषी सोच के कारण आज प्रदेशभर के युवाओं का झुकाव जदयू की ओर है। उन्होंने नए साथियों से आह्वान किया कि वे 2025 में 225 और फिर से नीतीश के मिशन को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुट जाएं। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय गांधी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, वासुदेव कुशवाहा, मनोरंजन गिरि, नीतीश ...