रामपुर, जनवरी 12 -- सोमवार को क्षेत्र के ग्राम नवदिया स्थित युवा सत्ता पार्टी के कार्यालय पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नलिन सिंह द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने का दिन है। युवाओं में ऊर्जा, संकल्प और राष्ट्र निर्माण की भावना निहित है और यदि युवा सही दिशा में संगठित हों तो देश की तस्वीर बदली जा सकती है। कहा कि आज का युवा केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि सम्मान, न्याय और समान अवसर भी चाहता है। युवा सत्ता पार्टी युवाओं की आवाज बनकर शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष कर रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा,हिंसा और नकारात्मक सोच से दूर रहकर समाज...