चंदौली, सितम्बर 6 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में गुरुवार को 27वीं युवा संसद संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष में कई मुद्दों पर जमकर नोंकझोक हुई। स्पीकर रुद्री पांडेय को कई बार हस्तक्षेप कर युवा सांसदों को चुप कराना पड़ी। वही संसद में आयोजित संवाद में शामिल छात्र-छात्राओं ने बेबकी से सवाल जबाब किये। सदन में युवाओं ने पुलवामा हमले और आपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाया। वहीं सत्ता पक्ष ने मजबूती के साथ सवाल के जवाब दिए। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रहे। युवा संसद संवाद का आयोजन सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। इस दौरान स्पीकर रुद्री पाण्डेय की अध्यक्षता में संसद की कार्यवाहीं प्रारंभ हुई, जहां सबसे पहले नवनियुक्त दो मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। नेता प्रतिपक्ष की भूमिका रानी, विपक्...