पौड़ी, नवम्बर 21 -- राजकीय महाविद्यालय सतपुली, खैरासैंण में शुक्रवार को युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, संसदीय कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. अवधेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि युवा संसद जैसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को संवाद, वाद-विवाद तथा नीति निर्माण की वास्तविक प्रक्रिया से परिचित कराते हैं, जिससे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक और नेतृत्वकर्ता तैयार होते हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लोकसभा की कार्यवाही का अनुकरण करते हुए प्रश्नकाल, शून्यकाल, विधेयक प्रस्तुति, विपक्ष की प्रतिक्रिया और स्पीकर की भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने महंगाई, बेरोजगा...