मधेपुरा, मार्च 11 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में 20 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी तेज हो गई है। इसमें युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को कॉलेज के बीसीए विभाग में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में बेहतर भागीदारी के लिए इसमें बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बीएस झा व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं। कुलपति के निदेशानुसार एनएसएस समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर अपने-अपने स्तर से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया है। सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों से भी अनुरोध किया गया है कि इसमें ...