गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- - केंद्रीय विद्यालय में आयोजित आंचलिक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में आगरा संभाग प्रथम गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। कमला नेहरू नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में चल रही दो दिवसीय आंचलिक युवा संसद प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को संसद सदस्यों के रूप में छात्रों ने देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और वाक कौशल के साथ समसामयिक मुद्दों पर प्रभावी तरीके से अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में पांच केंद्रीय विद्यालय संभाग आगरा, जयपुर, अहमदाबाद, रांची और मुंबई के कुल 269 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और संसद सदस्यों के रूप में देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। आगरा संभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, महिला एवं बाल विकास तथा अहमदाबाद के छात्रों ने एक राष्ट्र, एक चुनाव तथा गहन पुनरीक्षण चुनाव सूची प...