पिथौरागढ़, नवम्बर 29 -- स्थानीय महाविद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विपक्षी सासदों ने सदन में बेरोजगारी,बदहाल शिक्षा व स्वास्थ व्यवस्था,परीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर सवाल पूछे। देश में आतंकवाद का मुद्दा भी युवा संसद में गूंजा। शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य दुर्गेश कुमार शुक्ला ने किया। युवा संसद में लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चन्दन बोनाल रहे। सदन में विपक्षी ससंद सदस्य लक्ष्मी दानू, लवराज, ख़ुशी पंचपाल ने बेरोजगारी शिक्षा , स्वास्थ्य , परीक्षाओं , आतंकवाद विषय पर सरकार से सवाल पूछे। सरकार की ओर से सदन में मौजूद मनीषा जेष्ठा , कमलेश सिंह , राहुल सिंह जोशाल, रवि जोशाल ने विपक्षी सदस्यों के जवाब दिए। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार टम्टा,डॉ.रिफाकत अली सहित अन्य प्राध्यापक...