नैनीताल, मार्च 21 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग की ओर से शुक्रवार को विकसित भारत युवा कार्यक्रम के तहत युवा संसद आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर चर्चा की। प्रतिभागियों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से करोड़ों रुपये का खर्चा बढ़ रहा है। ऐसे में एक राष्ट्र एक चुनाव की जरूरत है। शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि केवल किताबी ज्ञान की तरह, इस विकसित भारत युवा संसद को न लें। इस पर व्यवहारिक कार्य भी जरूर करें। संचालन प्रो़ ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिवांगी चन्याल ने बताया कि कार्यक्रम में 40 से अधिक युवा सांसदों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रो़ एस द्विवेदिया, प...